Skip to content

जनपद में मात्र 3637 आवेदन पत्र सबमिट

गाजीपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी  ने बताया है कि शैक्षिक संत्र 2019-20 मे छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री एवं शासन की मंशा के अनुरूप 02 अक्टूबर, 2019 को छात्रवृत्ति वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं।

छात्रवृत्ति योजना के समीक्षा में पाया गया है कि अभी तक अधिकाशं छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति  आवेदन पत्र भरा ही नही गया है और जो आवेदन पत्र भरे भी गये है उन आवेदन पत्रों को शिक्षण संस्थाओं द्वारा फारवर्ड नहीं किये गये है। पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति में जनपद में अब तक मात्र 3637 आवेदन पत्र छात्रों द्वारा ही फाईनल सबमिट किये गये है और संस्थाओं द्वारा मात्र 55 छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ही वेराफाई एवं फारवर्ड किये गये हैं, जो अत्यन्त्र ही खेद जनक है, और शासन द्वारा रोष व्यक्त किया जा रहा है। प्रथम चरण में 02 अक्टूबर, 2019 को आयोजित वितरण समारोह हेतु आनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र पूर्वदशम् में 10 अगस्त 2019 तक भरने तथा 16 अगस्त, 2019 तक समस्त संलग्नकों सहित हार्डकापी संस्था में जमा करना एवं 22 अगस्त, 2019 तक संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति डाटा वेरीफाई एवं फारवर्ड किये गये है। इसी प्रकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति में 20 अगस्त,2019  तक भरने तथा 27 अगस्त 2019 तक समस्त संलग्नकों सहित हार्ड कापी संस्था में जमा करना एवं 03 दिसम्बर, 2019 तक संस्थाओं द्वारा छात्रवृत्ति डाटा वेरीफाई एवं  फारवर्ड किया जाना है। समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त समय सारणी के अनुसार छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने, हार्ड कापी जमा करने एवं संस्थाओं द्वारा वेरीफाई एवं फारवर्ड निर्धारित अवधि तक करने का कष्ट करें, ताकि समय से छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त हो सके।