Skip to content

त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक

गाजीपुर।12 अगस्त बकरीद एवं श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को देखते हुए तथा त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी की उपस्थिति में एक महत्तपूर्ण बैठक राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्रो में बकरीद की नमाज एवं कावडियों के आने जाने वाले रास्तो में साफ-सफाई एंव पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होने किसी भी धार्मिक स्थलो पर विद्युत तार जो जर्जर अवस्था में उसे ततकाल बदलने को कहा। बैठक मे उन्होने अधिशासी अभियन्ताओ से बकरीद के दिन होने वाले नमाज, कुर्बानी तथा उसके अपशिष्टो के डिस्पोजल की जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि कुर्बानी के अपशिष्ट रास्तो एवं खुले स्थानो में इधर उधर न फेका जाये। उसे किसी उचित स्थानो पर गढढे खोदकर उसका डिस्पोजल कराया जाय। त्योहार में किसी प्रकार की ऐसी घटना न घटे जिससे किसी भी धर्म/समुदाय के लोगो को आहत हो। उन्होने अधिकारियों को  गंगा घाट पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए लाइट, बैरिकेटिंग, नाव, गोताखोर, लाइ्फ जैकेट, लाइफ रिंग,रस्सी की उपलबधता की जॉच अवश्यक  कर ले। पुलिस अधिक्षक अरविन्द्र चतुर्वेदी ने कहा कि बकरीद के दिन किसी भी प्रतिबंधित जानवरो की कुर्बानी न हो इसपर विशेष ध्यान दिया जाय। त्योहार के दिन यह देखे कि सुअर बाडे से सुअर न निकलें तथा नमाज वाले रास्तो में किसी प्रकार का जानवर न भटके। उन्होने निर्देश दिया त्योहार के दिन किसी भी छोटी से छोटी चीजो को इग्नोर न करे किसी भी घटना की आशंका पर तत्काल सूचित करने का निर्देश दिया।  बैठक में एस0पी ग्रामीण, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, समस्त एडीओ , समस्त अधीशासी अधिकारी , अपर जिला सूचना अधिकारी एंव अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।