Skip to content

पर्यावरण प्रदूषण मानव जीवन के लिए अभिशाप-डा0 राजेश सिंह

कन्दवा(चन्दौली)।क्षेत्र के पई गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कुमार द्वारा 110 छायादार व औषधीय पौंधे लगाए गए ।इस दौरान उन्होंने लोगों से कम से कम दो पौंधे लगाने का भी आह्वान किया ।

इस अवसर पर डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण पूरे देश के लिए गम्भीर समस्या है ।इससे निबटने के लिए देश के हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है ।कहा कि बढ़ता पर्यावरण प्रदूषण पूरे मानव जीवन के लिए एक अभिशाप है ।पर्यावरण के बढ़ते प्रदूषण के चलते प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ने का भी खतरा बना हुआ है । इस अवसर पर दयाशंकर , धर्मेन्द्र प्रताप सिंह , प्रवीन सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।