Skip to content

मर्द से कभी नामर्द नही लड़ सकता-पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह

सेवराई।स्थानीय गाँव स्थित पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह के आवास पर बुधवार को आगामी 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित धरने को सफल बनाने के लिए कार्यकत्ताओं की बैठक आहूत की गयी।

बैठक को संबाेधित करते हुये पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रस्तावित 9 अगस्त के धरने में आप इतनी तादात में जिला मुख्यालय पहुचे की यहाँ की आवाज सीधे गुगी व बहरी सरकार तक पहुचे और गांव गरीब किसान का उत्पीड़न बंद हो और इस क्रांति दिवस के दिन एक नई क्रांति का संचार हो सके।उन्होंने कार्यक्ताओं को उर्जा देते हुये कहा कि हताश,निराश और उदाश पलटन कभी जंग नही जीत सकती।सत्ता पाना हमारा संघर्ष नहीं है बल्कि आपकी आवाज बनकर आपकी खुशहाली लाना है।कोई भी जंग संगठन की मजबूती पर ही लड़ा जा सकता है इसलिए पार्टी को मजबूत करने के लिए संगठन को मजबूत करना पड़ेगा।पार्टी एक परिवार की तरह होता है।जिस दिन पार्टी नही रहेगी उस दिन हम सबका वजूद समाप्त हो जायेगा। इसलिए अपनो से नही दुश्मन से लड़ना सीखो।आज भाजपा सगठित अपराध कर रही है।लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि अधिकारी बेलगाम हो गये है और खुल्लम-खुल्ला लूट मची है।एक बात याद रखना होगा कौन कितना लूट कर ले गया उसका कोई इतिहास नही होता है, बल्कि इतिहास उसका बनता है जो समाज के लिए कुछ करता है।उन्होंने प्रशासन को चेताया कि यदि पार्टी के लोगो का उत्पीड़न बंद नही हुआ तो हम कार्यकत्ताओं का अपमान नही सहेगे तथा धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जायेगे।हम राजनीत कार्यक्ताओं की खुशहाली के लिए करते है,यदि पार्टी कार्यकर्ता को शासन-प्रशासन परेशान करेगा तो हम सभी लोग लामबन्द होकर सड़क पर उतर जायेगे तो प्रशासन की बोलती बन्द हो जायेगी क्योकि मर्द से कभी नामर्द नही लड़ सकता।यह सरकार काम कम जुमलेबाजी ज्यादा कर रही है।सत्ता पाने के लिए हर हथकड़ा अपना रही है।इसको विकाश से कोई मतलब नहीं है। सभी लोगों संगठित होकर इस जुल्मी सरकार को उखाड़ फेके ताकि गाँव-गरीब, किसान, बेरोजगार खुशहाल हो सके। उक्त अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि रमाशंकर कुशवाहा, पूर्व प्रमुख अब्दुल कलाम, पूर्व प्रमुख दया यादव, जिला पंचायत सदस्य जमशेद खाँ, अशोक सिंह, इसरार खाँ, दिनेश श्रीवास्तव, बेचन खाँ, विहारी यादव, अनिल यादव, संजीत कुशवाहा, पंकज यादव, टुन्ना यादव, आकाश यादव, विनोद यादव, गहमर प्रधान प्रतिनिधि दुर्गा चौरसिया, रजनीकान्त यादव, सोनू प्रधान, नगर अध्यक्ष सद्दाम खाँ, कामेश्वर सिंह, तौकीर खाँ, रीशु यादव, धर्मेन्द्र पाण्डेय, आनन्द कुमार, मिट्ठू सिंह, गोल्डी सिंह, मिडिया प्रभारी प्रमोद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रणजीत यादव तथा संचालन मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने किया।