जमानियाँ। पर्यावरण संरक्षण के तहत प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के दाउदपुर ग्राम स्थित आदित्य इण्टर कालेज में छात्र-छात्राओं व शिक्षको ने विद्यालय परिसर में 50 पौधे लगाये तथा रोपित पौधे के संरक्षण का संकल्प दिलाया।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि विकास की दौड़ में कहीं न कहीं हम सभी प्रकृति की उपेक्षा कर रहे हैं। जिसका खामियाजा भी हमे ही भुगतना पड़ रहा है। इसे संरक्षित करना होगा। भारतीय संस्कृति में पेड़, पौधे, नदी आदि पर्यावरण से संबंधित प्राकृतिक संसाधनों की पूजा की जाती है।इसके पीछे पर्यावरण संरक्षण का महत्व छिपा रहता था।
आगे श्री पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सभी लोगो को पौधा लगाना होगा तथा उन रोपित पौधे का संरक्षण पुत्र की भॉति करना होगा जब तक वह वृक्ष न बन जाय। तभी हम वेहतर कल देख सकते है तथा आने वाली पीढ़ी को हम मजबूत कर सकते है।
उक्त मौके पर ओमनरायण राय,अनुराग पाण्डेय, वृजेश कुमार, अरूण कुमार, देवेन्द्र सिंह, प्रभाकर सिंह, सौरभ सिंह, श्यामनरायण सिंह, आनन्द खरवार, सुरेश यादव, मुस्कान, सृष्टि, काजल, राजदुलारी, सुधा, साधना, नौशबा खातून, विकाश आदि उपस्थित रहे।