कन्दवा(चन्दौली)।ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से अमड़ा से कमालपुर होकर सकलडीहा जाने वाली सड़क की हालत काफी खराब हो गई है। मार्ग पर अमड़ा , धीना , कमालपुर और डेढ़गांवा बाजार में बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसमें गिर कर आए दिन लोग घायल होते रहते हैं । सड़क की हालत इतनी खराब हो गई कि इस पर चलना अब जान जोखिम में डालने के बराबर हो गया है ।
अमड़ा से सकलडीहा 27 किलोमीटर लम्बी सड़क में अमड़ा , डिग्घी , धीना , कमालपुर और डेढ़गांवा बाजार में कई जगहों पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं। ओवरलोड वाहनों का भार सहन नहीं कर पा रही यह सड़क अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जूझ रही है। अमड़ा से सकलडीहा के बीच यह सड़क एक नहीं बल्कि अनगिनत जगह धंस गई है। जिसके कारण आए दिन गाड़ियां दुर्घटना का शिकार होती रहती हैं । सड़क पर बने गड्ढों के चलते अब छोटी गाड़ियों का आवागमन अब बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। सड़क की हालत देखकर सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढ़े में सड़क है की कहावत सही साबित हो रही है ।कमालपुर पुलिस चौकी व पेट्रोल पम्प के पास तो सड़क का कहीं अता पता ही नहीं चल रहा है । क्षेत्र के रतन सिंह , डा0 समर बहादुर सिंह , कामेश्वर राय , ज्ञानचन्द्र सिंह , छोटे सिंह , बृजेश सिंह , शंकर प्रसाद गुप्ता आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है ।