जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार निवासी एक महिला ने शुक्रवार की रात करीब 8 बजे विषैला पदार्थ खा लिया। जिससे वाराणसी के बीएचयू में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिस पर महिला के भाई ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टेशन बाजार निवासी प्रवीण सिंह उर्फ छोटू की पत्नी रितु सिंह ने शुक्रवार की रात करीब 8 बजे पारिवारिक कलह की वजह से विषैला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी। जिस पर परिजनों ने आनन फानन में पहले निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां से महिला को वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के घोसल गांव निवासी विरेन्द्र सिंह की पुत्री का विवाह जलालपुर गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र प्रवीण सिंह से 21 नवंबर 2016 को धूम धाम से हुई। जिसके बाद से कोई दिक्कत या परेशानी नहीं थी और अचानक इस प्रकार की घटना होने से सभी लोग अवाक है। महिला के परिवार के लोगों को जैसे ही घटना की सूचना हुई। शनिवार को कोतवाली पहुँच कर महिला रितु सिंह के भाई सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कोतवाली में लिखित तहरी दी। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला रितु सिंह ने विषैला पदार्थ खा ली थी। जिससे वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है। उसके भाई सत्येन्द्र ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए गाजीपुर भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।