जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के चक्काबांध गांव के पास से पशु तस्करी में वांछित चल रहा अभियुक्त को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी और शनिवार को जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मखबिरी की सूचना कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी एवं उपनिरीक्षक रामाश्रय राय मय हमराही मौके के लिए कोतवाली से रवाना किया। सूचना के आधार पर पुलिस घेरा बंदी कर अभियुक्त का इंतजार करने लगी और कुछ ही देर में तस्कर आता दिखाई दिया। जिस पर पुलिस ने घेरा बंदी कर करजही‚ थाना धीना‚ जनपद चंदौली निवासी 23 वर्षीय अरविन्द मौर्य पुत्र कुवर मौर्य को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी। पुछताछ के बाद पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्त को शनिवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त गो तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था। जिसे मुखबिरी की सूचना पर उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी एवं रामाश्रय राय मय हमराही चक्काबांध गांव के पास से पकड़ लिया है। पुछताछ के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।