गाजीपुर। जिलाधिकारी के.बालाजी एंव पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी ने श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को कावड़ियों के भारी भीड़-भाड़ होने की सम्भावना के दृष्टिगत उनकी सुविधाओ एवं सुगमता हेतु आने जाने वाले रास्तो में बैरीकेटिंग व्यवस्था, लााईटिंग व्यवस्था, साफ सफाई एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था, वाहनो के पार्किग, रूट डायवर्जन आदि का जायजा लिया और जरूरी दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण स्थानों पर चिकित्सकीय टीम के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था के दृष्टिगत आज जनपद के प्रमुख घाटों जहां पर अत्यधिक भीड़-भाड़ होती है। जिसमें ददरी घाट, चीतनाथ घाट, एवं महाहर घाम मंन्दिर का स्थलीय निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसके बाद उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रो में घाटों पर बैरीकेटिंग, नाव, गोताखोर, लाईटिंग व्यवस्था, साफ-सफाई तथा कावड़ियो को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का सख़्त निर्देश दिया। वही उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। प्रत्येक घाट पर गोताखोर के साथ सुरक्षा उपकरण जैसे कि लाइफ रिंग, लाईफ जैकेट, रस्सी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। महाहर घाम में उन्होने कावडियों के प्रवेश व निकास द्वार की जानकारी ली, परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को सख्त निर्देश दिया। उन्होने मन्दिर परिसर में वाहनों का प्रवेश वर्जित रखने तथा बिजली के लटकते हुए तार को तत्काल सही कराने, मन्दिर परिसर के आस-पास लगे दुकानों जिसमें गैस, स्टोव, चुल्हो का उपयोग हो रहा है उसे परिसर से कुछ दूरी पर प्रयोग कराने का निर्देश दिया। मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर, अपर उपजिलाधिकारी सूरज यादव, तहसीलदार सदर, अधीशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार उपस्थित रहे।