Skip to content

भव्य शिव महायज्ञ एवं महा भंडारा का होगा आयोजन

गहमर।तहसील क्षेत्र के देवकली प्राचीन शिव मंदिर परिसर में मंदिर समिति के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक शनिवार को हुई जिसमें 14 अगस्त बुद्ववार को श्रावण मास के अंतिम तिथि को मंदिर परिसर में ही भव्य शिव महायज्ञ एवं महा भंडारा का आयोजन के विषय पर चर्चा की गई।

मंदिर समिति के अध्यक्ष श्याम नारायण यादव कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले बुधवार को मंदिर परिसर में होने वाले भव्य शिव महायज्ञ एवं भंडारा का आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ता कमर कसकर डट जाए मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए। मंदिर के आसपास की नालियों और गलियों को साफ सफाई करते हुए चूने का छिड़काव किया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही श्रावण मास के अंतिम सोमवार को जल भरी प्रतियोगिता के आयोजन पर बताया कि सोमवार को गहमर नरवा घाट से गंगाजल लेकर मंदिर पहुंचने वाले पहले तीन श्रद्धालुओं को मुख्य अतिथि पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से शिवजी सिंह यादव, रमाकांत राय, राम वकील शर्मा, श्याम बिहारी राय, विजय बहादुर यादव, संतोष कुमार राम एवं मंदिर के मुख्य पुजारी श्री श्री शंकर गिरी मौजूद रहे। बैठक उपरांत अशोक राय ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।