गहमर। सावन के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के शिव मंदिरों में शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी रही। वही क्षेत्र के अति प्राचीनतम शिव मंदिर उसियां महादेव शिव मंदिर जीर्णोद्धार समिति के तत्वधान में डाक बम जलाभिषेक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने भाग लिया प्रथम आने वाले को पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने प्रमाण पत्र एवं नगदी इनाम देकर पुरष्कृत किया । यह प्रतियोगिता उत्तर वाहिनी गंगा जमानियां से शुरू जल लेकर करीब 10 किलोमीटर डाक बम प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभगियों ने दौड़ लगाते हुए जमानिया गंगा नदी से जल लेकर उसिया शिव मंदिर पर पहले जलाभिषेक करने वाले को मंत्री प्रतिनिधि ने प्रमाण पत्र व नगदी देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमन राजभर, द्वितीय अमेरिका यादव और तृतीय स्थान पर अच्छे राजभर रहे। इन लोगों ने गंगा नदी जमानिया से 10 किलोमीटर दौड़ लगाते हुए शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया । यह प्रतियोगिता प्रति वर्ष सावन के अंतिम सोमवार पर की जाती है। जहां पर पूरे क्षेत्र के लोग इकट्ठा होते हैं यह मंदिर मुस्लिम बाहुल्य गाव उसिया के बीचों बीच में स्थित है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पुर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि हमारा देश ऋषि मुनियों का देश रहा है। लहुरी काशी का जमदग्नि ऋषि का परम तपोस्थली जमानिया क्षेत्र में आज भी गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल के लिए प्रसिद्ध है। जहां पर हिंदू मुस्लिम एक साथ एक दूसरे का त्यौहार खुशी खुशी गले मिलकर मनाते हैं । इस मौके पर सच्चितानंद चतुर्वेदी, राजेश्वर, लालबाबू गुप्ता, अनिल यादव ,धर्मेंद्र पांडेय, गुलाब राजभर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।