Skip to content

विद्‍यालय के छात्र–छात्राओं को किया गया सम्मानित

जमानियां। स्थानीय नगर स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में सोमवार को योगासन प्रतियोगिता में अव्वल आये विद्‍यालय के छात्र–छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सम्मान समाराेह की शुरुआत विद्‍यालय की प्रबंधक रेशु जालान ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। जिसके बाद विद्‍यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा स्वागत गान‚ सम्मान गीत‚ देश भक्ति गीत आदि प्रस्तुत किये गये। रेशु जालान ने कहा कि सफलता के लिए कठिन परिश्रम और एक निश्चित लक्ष्य जरूरी है। क्योंकि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता। कैरियर की राह आसान हो, इसके लिए अपनी रुचि को तरजीह दें। अभिभावक भी इसमें सहयोग करें। उन्होंने सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देने हुए कहा कि किसी भी कार्य को सफल बनाने के लिए योजना जरूरी है। यहीं फार्मूला पढ़ाई‚ खेल कूद सहित जिंदगी के हर पहलू के लिए लागू होता है। लक्ष्य बनाये और उसके हिसाब से अनुशासित रूप में कठिन परिश्रम करें तो निश्चित ही सफलता आपकी होगी। कार्यक्रम के आखिर में उन्होंने द्वितीय योगासन प्रतियोगिता में अपने अपने आयु वर्ग में विजयी प्रतिभागी पलक गुप्ता‚ अनन्याश्री‚ शुभम यादव‚ शालिनी पाठक‚ नाजिया परवीन‚ मंजित गुप्ता‚ शंकर गुप्ता‚ कृष्णा कुमार‚ विशाल सिंह‚ शक्ति सिंह‚ पियुष सिंह‚ तृप्ती तिवारी‚ सालिनी यादव को सम्मानित किया गया। वही विद्‍यालय के स्पोर्ट टिचर को भी उनके महत्वपूर्ण योगदान एवं योग प्रशिक्षण के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आखिर में प्रधानाचार्य राम प्रवेश पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीएन सिंह‚ आरपी पाण्डेय‚ राकेश रावत‚ विजय तिवारी‚ आशीष पाण्डेय‚ पियुष शर्मा‚ स्वाति सिंह‚ सुनीता तिवारी‚ रविप्रकाश आदि मौजूद रहे।