Skip to content

वृक्ष लगाने से पर्यावरण रहता है संतुलित– सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू

कंदवा (चंदौली) । सामाजिक संस्था रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा 65 दिन लगातार पौंधरोपण कार्यक्रम के 23 वें दिन रविवार को भदखरी गांव में 21 पौंधे लगाए गए ।

गौरतलब है कि सामाजिक संस्था रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू के नेतृत्व में 65 दिन लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इस अवसर पर संस्था के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन दाता हैं । वृक्ष लगाने से पर्यावरण का संतुलन बना रहता है । उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे अपने जीवन में कम से कम पांच पौंधे ज़रूर लगाएं। इस अवसर अजय सिंह, अशोक सिंह, अनुराग सिंह, धीरेंद्र सिंह, दीपू शुक्ला, आदर्श सिंह आदि लोग मौजूद रहे।