Skip to content

बिजली न मिलने से फुटा लोगों का गुस्सा

कन्दवा (चंदौली)। सुचारू रूप से बिजली न मिलने से नाराज बरहनी नई बस्ती के लोगों ने रविवार की शाम जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि अगर बस्ती के लिए अलग से विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं लगवाया गया वे सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने को विवश होंगे ।

बरहनी नई बस्ती में बिजली जलनिगम के लिए ट्रांसफार्मर से की जाती है । प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि विभाग के निर्देश पर करीब तीन दर्जन घरों में बीते जनवरी माह में मीटर लगाया गया । तब बस्ती वासियों में उम्मीद जगी कि अब बस्ती में सुचारू रुप से बिजली मिलेगी। लेकिन विभागीय लोगों द्वारा बस्ती के लिए अलग से ट्रांसफार्मर नहीं लगाए जाने के चलते बिजली ठीक से नहीं मिलती । उनका आरोप था कि बिजली इतनी कमजोर मिलती है कि न तो ठीक से बल्ब जलते हैं न ही पंखे चल पाते हैं। कभी कभी तो बिजली इतनी कमजोर रहती है कि केवल बल्ब के भीतर का तार ही जलता नजर आता है ।जिससे कोई कार्य नही हो पाता है। मीटर और तार केवल शो पीस बने हुए हैं।बस्ती के लोगों ने अलग ट्रांसफार्मर के लिए कई बार गुहार लगाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । प्रदर्शन करने वालों में सरिता, शकुन्तला, उर्मिला, दुर्गा , शैल कुमारी, सुभौता, सतीश कुमार, ठाकुर पासवान, राममूरत, नरेंद्र, बलवंत, सतेंद्र, उदयी, अजीत, सत्यम, आलमगीर, बदामी, गोविंद आदि लोग शामिल रहे ।