Skip to content

नहरों में पर्याप्त पानी न आने से किसानों ने हस्ताक्षर अभियान के द्वारा जिलाधिकारी को भेजा पत्रक

गहमर। नहरों में पर्याप्त रुप से पानी न आने कारण सुख रही धान की फसल की समस्या को देखते हुए क्षेत्र के आक्रोशित किसानों ने एक हस्ताक्षरित पत्र अभियान चलाते हुए जिलाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया है । जन संघर्ष समिति एवं पूर्व ग्राम प्रधान मुरली कुशवाहा के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल दल द्वारा बिजली कटौती होने से क्षमता से कम पंप कैनाल के चलने के कारण किसानों को नहीं मिल पा रही पानी एवं धान की फसल को सूखने की कगार की समस्या को देखते हुए एक हस्ताक्षरित पत्र अभियान चलाया गया। जिसमें क्षेत्र के आक्रोशित किसानों ने हस्ताक्षर कर समस्या से संबंधित पत्रक जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों को भेज कर अविलंब इस समस्या को दूर करने की गुहार लगाई है। साथ ही साथ चेतावनी भी दिया है कि अगर 15 घंटे के अंदर बिजली की समस्या को दूर कर एवं निर्बाध रूप से नहरों में पानी नहीं मिला तो हम धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे । इस अभियान की अगुआई कर रहे मुरली कुशवाहा ने बताया कि हमने कई बार अधिकारियों को नहरों में पानी देने के लिए गुहार लगाई लेकिन इनकी बातें केवल हवा-हवाई साबित हो रही हैं। बिजली के ना रहने के कारण पंप कैनाल क्षमता के अनुरूप नही चल पा रहा है जिसके कारण नहरों में पानी नहीं आ पा रहा है। जिससे किसानों की हजारों एकड़ धान की फसल सूखने के कगार पर आ गई है इस संबंध में हमने जिलाधिकारी सहित जिले के तमाम वरिष्ठ एवं संबंधित अधिकारियों को लिखित पत्रक भेजकर अवगत करा दिया है। अगर 15 दिनों के भीतर बिजली की समस्या को दूर कर निर्बाध रूप से नहरों में पानी नहीं दिया गया तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे। उक्त हस्ताक्षर अभियान में विमलेश सिंह, शिवनाथ रावत ,श्री राम पांडे, पुरुषोत्तम सिंह, हरेंद्र नाथ उपाध्याय ,महेश चौरसिया आदि लोग शामिल रहे हैं