Skip to content

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जेल अस्पताल व पोस्टमार्टम हाउस का किया निरीक्षण

ग़ाज़ीपुर। 12 अगस्त को पूरा देश बकरीद की खुशियां मनाने में जुटा हुआ था वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य के द्वारा पोस्टमार्टम हाउस और जिला जेल का निरीक्षण किया गया ।इस दौरान उन्हें कई तरह की खामियां मिली जिसके बाद उन्होंने आवश्यक निर्देश भी जारी किए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य के द्वारा दोपहर करीब 12 बजे जिला जेल के अस्पताल का निरीक्षण किया गया जिसमें 17 कैदी एडमिट मिले। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी करंडा डॉ आर एस वर्मा फार्मासिस्ट राजेश दुबे सफाई कर्मी चंद्रशेखर रावत रविंद्र सचान मौजूद रहे । वहां पर सफाई व्यवस्था ठीक मिली लेकिन शौचालय की सफाई में कमी पाया । जिसके बाद उन्होंने फार्मासिस्ट को सफाई कर्मियों के द्वारा बेहतर सफाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान जेलर डीपी सिंह के द्वारा जेल के अंदर नालियों में लार्वी साइड छिड़काव कराने का अनुरोध किया। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी संजीव कुमार सिंह और फील्ड वर्कर अर्जुन यादव और राजकुमार रावत के साथ जेल में पहुंचकर एंटी लारवा का छिड़काव कराया।उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा पोस्टमार्टम हाउस का निरीक्षण किया गया जहां पर चिकित्सा अधिकारी करंडा डॉ आर एस वर्मा उपस्थित मिले। तथा फार्मासिस्ट राजेश दुबे सफाईकर्मी चंद्रशेखर, मोहन कुशवाहा और वार्ड बॉय नागेंद्र आदि उपस्थित रहे। यहां पर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई कराने का निर्देश दिया गया।