ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. शरद कुमार की अध्यक्षता में परीक्षा विभाग की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मां प्रेमा महिला महाविद्यालय बासू चक, मां कामाख्या महाविद्यालय गहमर, राम रहीम महाविद्यालय गहमर, मोहन मेमोरियल प्रयाग महाविद्यालय शिवदासीचक, एस. के.वी.एम.डिग्री कॉलेज दिलदारनगर, स्वर्गीय चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय रामपुर कनया, श्री रामअवतार चौबे महाविद्यालय ढ़ढनी, श्री वशिष्ठ महाविद्यालय बघरी, रामकली महिला महाविद्यालय दरौली, पहलवान इंद्रदेव महिला महाविद्यालय भदौरा, बशीर खां महिला महाविद्यालय उसियां, बुद्धम शरणम महाविद्यालय लोदीपुर , के.पी.महिला महाविद्यालय सैदाबाद, स्व. रामदेव चौधरी आदर्श महिला महाविद्यालय इलाइचीपुर, बाबा कुबेरनाथ मुखलाल मेमोरियल विद्यापीठ महिला संस्थान हाजीपुर बरेसर, राज किशोर सिंह महाविद्यालय बरुईन, महिला महाविद्यालय हेतिमपुर, संत राम नारायण राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय बरुईन के प्रबन्धक/ प्राचार्यों से अनुरोध किया गया है कि उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले स्नातक एवं स्नातकोत्तर शिक्षार्थियों का विषयवार तथा प्रश्नपत्रवार डिटेल अनिवार्य रूप से शुक्रवार दिनांक 16 अगस्त को अपराह्न एक बजे तक महाविद्यालय परीक्षा कार्यालय में नैत्यिक लिपिक मनोज कुमार सिंह के यहां जमा कराएं।
परीक्षा प्रभारी ने बताया कि महाविद्यालयों की लापरवाही से यदि किसी छात्र/छात्रा की परीक्षा छूटती है तो इसके लिए परीक्षा केंद्र हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।अतः संबंधित महाविद्यालय यह सुनिश्चित करें कि वांछित सूचना ससमय उपलब्ध करा दें जिससे सम्बंधित की परीक्षा सकुशल संपादित कराई जा सके। बैठक में परीक्षा प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री,रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार, इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।