कंदवा(चन्दौली)।थाना क्षेत्र के कंदवा स्थित राजकीय बालक बालिका विद्यालय पर गुरुवार को फहराया गया झंडा शुक्रवार को स्कूल खुलने समय तक अनवरत फहरता रहा।
ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय पहुंचे छात्रों द्वारा दिन के लगभग नौ बजे झंडा उतारा गया। गुरुवार को बकायदा राजकीय विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र में स्थित विद्यालयों पर झंडारोहण का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ हालांकि सूर्यास्त होने से पहले अन्य जगहों पर झंडा उतार दिया गया था लेकिन कंदवा राजकीय विद्यालय पर घोर लापरवाही के कारण सूर्यास्त के बाद भी झंडा फहरता रहा मार्ग से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर झंडे पर पड़ी तो सूचना पास में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरीश चंद्र को दी गई गिरीश चंद्र द्वारा पूरे मामले से राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य को पूरे मामले से अवगत कराया गया तत्पश्चात विद्यालय पहुंचे छात्रों द्वारा विद्यालय से झंडा उतारा गया। इस घोर लापरवाही से ग्रामीणों सहित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप राय भी नाखुश दिखे। वहीं पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। इस संबंध मे प्रधानाचार्या कनकलता कहना है कि मैं गुरुवार को झंडारोहण के बाद घर चली आई वहीं विद्यालय के छात्रों को झंडा उतारने के लिए कहा गया था। छात्रों ने लापरवाही की है संज्ञान में आने के बाद तुरंत झंडा उतरवाया गया ।