Skip to content

स्वतंत्रता दिवस में मेधावीयों को किया गया सम्मानित

जमानियां। क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय महापर्व धूम धाम से मनाया गया। कस्बा बाजार स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक रेशु जालान ने ध्वजारोहण के बाद विद्‍यालय के मेधावी छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया गया।

जिसमें वर्ष 2018-19 में विज्ञान संकाय के प्रियांश सिंह को जनपद टॉप करने पर सम्मानित किया गया। वही 12 कामर्स की प्रियंका उपाध्याय एवं 10 वींकिे निखिल सिंह को विद्‍यालय में अव्वल आने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरपी सिंह‚ सीनएन सिंह‚ राकेश रावत‚ रवि प्रकाश‚ पुष्पराज‚ आशिष पाण्डेय‚ तावेश्वर शर्मा आदि मौजूद रहे। सन साइन पब्लिक स्कूल में सस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह ने ध्वाजारोहण किया। विद्‍यालय के प्रबंधक अमित कुामर ने विश्व बन्धुत्व के साथ साथ पृथ्वी की सुरक्षा एवं पर्यावरण संतुलन के लिए पैधरोपण करने की अपील की। इस अवसर पर चन्द्र शेखर सिंह‚ डां आर लाल आदि मौजूद रहे। एसएस देव पब्लिक स्कूल में प्रबंधक सुभाष चन्द्र कुशवाहा‚ एम हालिमा एस पब्लिक स्कूल में प्रबंधक आफताब अजहर नदवी‚ हिन्दू पीजी कॉलेज में प्राचार्य डां शरद कुमार श्रीवास्तव‚ सन मेरीज स्कूल में प्रधानाचार्य सिस्टर सिजी‚ राज किशोर सिंह महाविद्‍यालय में प्रबंधक शिवजी सिंह‚ राजकिशोर सिंह आईटीआई‚ डी फार्मा‚ बीटीसी विद्‍यालयों में रणविजय सिंह‚ रामकली महिला महाविद्‍यालय में डां हरीशचन्द्र सिंह‚ महिला महाविद्‍यालय हेतिमपुर में अक्षयवट पाण्डेय‚ तहसील मुख्यालय पर एसडीएम रमेश मौर्य‚ कोतवाली में सीओ कुलभुषण ओझा ने ध्वजारोहण कर मिठाईयां बांटी । इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।