जमानियां। तहसील मुख्यालय के पास स्थित रामलीला मैदान में शुक्रवार को भाकपा माले के तत्वाधान में विभिन्न जनहीत के मुद्दों पर एक दिवसीय धरना किया गया।
धरने को संबोधित करते हुये केंद्रीय कमेटी सदस्य ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि भाजपा राज में समाज के सभी लोग परेशान है। इस सरकार में किसान‚ मजदूर‚ छात्र‚ नौजवान‚ दलित‚ आदिवासी आदि के मुद्दों की कोई चर्चा नहीं कर रही है। इस सरकार में सिर्फ हिंदू – मुस्लिम और राष्ट्रवाद की चर्चा हो रही है। वही उन्होंने कहा कि उन्नाव कांड की बलात्कार पीड़ित के परिवार को तबाह व बर्बाद कर दिया गया। सोनभद्र के उम्भ में 10 आदिवासियों को मौत के घाट उतार दिया गया और उनकी जमीनों को प्रदेश के अंदर लगातार लूटा जा रहा है। कहा कि तहसील क्षेत्र के कसेरा पोखरा निवासी दलसिंगार बिंद का सार्वजनिक रास्ते को गुंडों से मिलकर बंद करा दिया गया है। जबकि एसडीएम द्वारा बेदखली के आदेश भी दिए गये है। उसके बावजूद भी प्रशासन बेबस बना हुआ है। वही उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए तत्काल सार्वजनिक रास्ता साफ नहीं कराया गया तो भाकपा माले उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। धरना प्रदर्शन के आखिर में तहसलदार आलोक कुमार को पत्रक सौंपा कर सभी मांगों को पूरा करने का अग्रह किया। जिस पर तहसीलदार ने यथासंभव प्रयास कर सभी मांगों को पूरा किये जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजेश बनवासी, विजयी बनवासी, बुच्चु लाल, मुरारी बनवासी, गोरख राजभर, सदानंद मौर्य, रोहित विन्द आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगीना पासी व संचालन जगबली राजभर ने किया।