Skip to content

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

गाजीपुर।जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक शनिवार को जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में राईफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।

बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, जेएस0वाई भुगतान,मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम,टीकाकरण, ईएमटीएस 108/102 सेवाएं, आशा कार्यक्रम, रोगी कल्याण समिति, एवं अन्य महत्तपूर्ण बिन्दूओ पर ब्लाकवार समीक्षा की । समीक्षा के दौरान उन्होनें जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत माह जुलाई 2019 की तुलनात्मक स्थिति की जानकारी में चिकित्सकीय ईकाई मीरजापुर में कम प्रगति तथा प्रसव उपरान्त लाभार्थियों एंव आशाओ को दिये जाने वाले जेएसवाई भुगतान में बिरनो, मरदह, जमानियां करण्डा में भुगतान के कम प्रतिशत पर नाराजगी व्यकत करते हुए जननी सुरक्षा योजना मे लाभार्थियो एंव आशाओ को शत-प्रतिशत भुगतान किये जाने हेतु निर्देश दिया। माताओे के टीकाकरण में बताया गया कि क्रमिक उपलब्धि 32766 है जो लक्ष्य का 27 प्रतिशत है। शिशिओ के टीकाकरण मे बीसीजी, पोलियो, मिजिल्स रूबेला-प्रथम की जानकारी ली बताया गया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा जुलाई 2019 में क्रमिक प्रतिशत बीसीजी मे 25 प्रतिशत, पोलियों में 27 प्रतिशत, एम0आर0 में 25 टीकाकरण रहा जिसपर जिलाधिकारी ने इसमें और प्रगति लाते हुए शिशुओ को शत-प्रतिशत टीकाकरण का निर्देश दिया। मातृत्व मृत्यु समीक्षा मे माह जुलाई में चिकित्सकीय ईकाई पर होने वाले महिलाओ की मृत्यु की समीक्षा की तथा उसका कारण पूछते हुए उसका निवारण करने का निर्देश दिया। आशाओ के भुगतान में मोहम्मदाबाद, कासिमाबाद, भदौरा के कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भुगतान का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली मीरजापुर, कासिमाबाद, मरदह, बाराचावर, बिरनो, सुभारकपुर, सैदपुर, में भोजन की गुणवत्तापूर्ण सही नही होने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने ईएमटीएस में 108 सेवाऍ एवं राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवाऍ 102 की समस्याओ, की जानकारी पर निर्देश दिया कि चिकित्सकीय ईकाई पर जहा एम्बुलेंश की समस्या है उसे तत्काल निस्तारित करते हुए समस्या दूर किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,आर0सी0एच पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, एन0आर0सी, पीएमएसएमए,की समीक्षा की।
बैठक में उन्होने निर्देश दिया कि कन्या सुमंगला योजना में तेजी लाते हुए कार्य करे इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगीं। यह योजना शासन द्वारा 01 अप्रैल 2019 से लागू किया गया है इस हेतु आप अपने कार्यालय से उपलब्ध कराये गये फार्म को श्रेणीवार ऑफ लाईन भरवाकर जिला प्रोबेशन कार्यालय मे उपलब्ध करा दें। उन्होनें आईजीआरएस के शिकायतो प्रकरणो के निस्तारण हेतु प्रतिदिन पोर्टल को चेक करते हुए शिकायत पत्रो का निस्तारण का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी मौर्या, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के0के0 वर्मा, डीपीएम प्रभुनाथ, समिति की सदस्य माया सिंह एंव समस्त एमओवाईसी उपस्थित थे।