जमानियां। स्थानीय नगर के लोदीपुर मोहल्ला स्थित साधन सहकारी समिति बघरी के गोदाम पर शनिवार को डीएपी खाद लेने पहुंचे किसानों ने जम कर हंगामा किया। जिस पर सचिव ने वितरण कार्य बंद कर दिया। जिसमें बाद पुलिस की मौजूदगी में डीएपी का वितरण किया गया।
फसल की बुआई के समय चल रहा है और खाद समितियों से नदारद है। लोदीपुर मोहल्ला स्थित साधन सहकारी समिति बघरी के गोदाम पर डीएपी खाद के लिए सुबह सात बजे से ही किसान पहुंचने लगे और दस बजे तक सैकड़ों किसानों की भीड़ लग गयी। जब समिति के सचिव संदीप कुमार गोदाम खोलने के लिए पहुंचे तो किसानों ने हो हल्ला शुरू कर दिया। समिति के सचिव ने किसानों को बताया कि केवल बघरी न्याय पंचायत के किसानों को ही खाद का वितरण किया जाए। जिस पर किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और खाद के लेने के लिए अड़े रहे। वही इस सूचना कोतवाली में दी गयी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा बुझा कर कतार लगवाया। जिसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे से वितरण का कार्य शुरू हआ। जिसके करीब आधा घंटा बाद ही किसानों ने आपस में हाथा पाई कर लिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस कर्मी वहां से खिसक गये। जिस पर समिति के सचिव ने खाद का वितरण कार्य बंद कर इसकी सूचना आलाधिकारियों को दे दी। वही किसान वितरण की उम्मीद में देर शाम तक खडे रहे। इस संबंध सचिव संदीप कुमार ने बताया कि किसानों द्वारा हंगामें को देखते हुए खाद का वितरण बंद किया गया है। पुलिस बल की मौजूदगी में ही खाद का वितरण संभव है। यदि पुलिस की उपस्थिती रहेगी तो खाद का वितरण किया जाएगा।