Skip to content

मानवता की रक्षा के लिए न्यायालय परिसर में हुआ पौधरोपण

गाजीपुर।वृक्षारोपण के इस महाभियान को सफल बनाने हेतु समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ न्यायालय परिसर एवं वाह्य न्यायालय परिसर तथा न्यायिक अधिकारियों के आवासीय परिसरो में पृथक-पृथक उपयुक्त पेड़ लगवाया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमेश कुमार शर्मा ने कहा कि पेड़ पृथ्वी को हरित, पर्यावरण को संरक्षित एवं मानव जीवन को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है। अध्यक्ष द्वारा लोगो का आह्वाहन किया गया कि मानवता की रक्षा के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ होगे तो पृथ्वी पर पानी की समस्या के निराकरण में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर जनपद में कार्यरत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुलाब सिंह, मो0 रिजवानुल हक, संजीव कुमार सिन्हा, लक्ष्मीकांत राठौर, एवं सरोज कुमार यादव सी0जे0एम, संजय कुमार सिंह ए0सी0जे0एम, तथा विष्णु चन्द्र वैश्य, नोडल अधिकारी लोक अदालत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सचिव सुनील कुमार व अधिवक्तागण तथा वादकारी उपस्थित रहे।