Skip to content

500 से अधिक विद्‍युत उपभोक्ताओं की कटी आरसी

जमानियां। बिजली वसूली के मामले में राजस्व जमा नहीं करने वाले 500 से अधिक विद्युत बकाएदारों के खिलाफ बिजली विभाग ने आरसी जारी कर दी है। जबकि अन्य बड़े बकाएदारों से वसूली के लिए विभाग द्वारा कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। जिनकी विभाग द्वारा शीघ्र ही आरसी जारी कर तहसील के माध्यम से विद्युत बकाएदारी वसूली जाएगी। वर्तमान समय में आरसी जारी किये गये सभी उपभोक्ताओं 50 हजार रुपये से अधिक का विद्युत बकाया है।

जमानियां‚ रेवतीपुर और भदौरा विकास खंड स्थित 16 उपकेन्द्र के 52 फिडरों की सहायता से क्षेत्र के करीब 68 हजार विद्‍युत उपभोक्ताओं को विद्‍युत आपूर्ति की जाती है। विभाग की ओर से क्षेत्र में आपूर्ति के लिए 8 करोड़ रूपये की बिजली दी जाती है लेकिन उसके सापेक्ष करीब 2 करोड़ रूपये की वसूली हाे पा रही है। 68 हजार उपभोक्ताओं में से करीब 31 हजार उपभोक्ताओं पर दस हजार से उपर का विद्‍युत बिल बकाया है। जिसे वसूलना बिजली विभाग के अधिकारियों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। वही विभाग भी इसे चुनौती के रूप में ले कर पूरी तरह कमर कस ली है और बकाया वसूलने की तैयारी में जुट गयी है। विभाग की ओर से करीब 300 से अधिक उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराया गया है तो वही 500 से अधिक उपभोक्ताओं से वसूली के लिए आरसी निर्गत की दी गयी है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता महेन्द्र मिश्र ने बताया कि विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 50 हजार से अधिक बकायेदारों की आरसी काटी गयी है। जिसमें रायपुर‚ बरूईन‚ दाउदपुर‚ धुस्का‚ महली‚ रामपुर सलेमपुर‚ हेतिमपुर आदि गांव के 500 से अधिक विद्‍युत उपभोक्ताओं की आरसी काटी गयी है। बताया कि चलाये जा रहे अभियान के तहत तीन माह के अन्दर दस हजार से अधिक बकायेदारों के करीब 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर विद्‍युत विच्छेदन की कार्रवाई करने कि जिम्मेदारी एसडीओ और जेई को सौंपा गयी है। बताया कि बिजली की स्थिती को सुधारने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। अब तक करीब 300 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि अपने अपने विद्‍युत बिल का भुगतान कर दे अन्यथा विद्‍युत कनेक्शन विच्छेदन सहित अन्य कार्रवाई के लिए तैयार रहे।