Skip to content

175 परीक्षार्थी में से 22 अनुपस्थित

ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बैक पेपर /श्रेणी सुधार परीक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डां. शरद कुमार के निर्देशन में विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश पर रविवार को करायी गयी। जिसमें 175 में से 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

महाविद्‍यालय के प्राचार्य डां शरद कुमार ने बताया कि केंद्राध्यक्ष डां. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री एवं सहायक केंद्राध्यक्ष डां. अरुण कुमार के नेतृत्व में सकुशल शनिवार से चल रही है। जो लगातार 5 सितंबर तक लगातर दोनों मिटिंग में परीक्षा होगी। समय सारणी के अनुसार 23 तारीख को कोई परीक्षा नहीं है। वही केन्द्राध्यक्ष डां अखिलेश कुमार ने बताया कि इस बैक पेपर ⁄ श्रेणी सुधार परीक्षा केंद्र पर हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहित कुल अट्ठारह अन्य क्षेत्रीय महाविद्यालयों के शिक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार शनिवार को बी.एस-सी.कृषि भाग एक, दो, तीन, चार प्रथम प्रश्न पत्र , बी.एस-सी.भाग एक, दो एवं तीन भौतिकी एवं वनस्पति, बी.ए. भाग एक, दो, तीन समाजशास्त्र प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा प्रथम पाली तथा द्वितीय पाली में इन्हीं कक्षाओं , विषयों के द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा संपादित कराई गई। रविवार की प्रथम पाली में उक्तवत तृतीय प्रश्नपत्र तथा द्वितीय पाली में बी.एस-सी.कृषि भाग एक, दो, तीन, चार के प्राणि विज्ञान प्रथम, बी.एस-सी.भाग एक, दो, तीन जीव विज्ञान एवं गणित प्रथम व बी. ए. भाग एक, दो, तीन हिंदी प्रथम की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में अब तक 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शनिवार की प्रथम पाली में 9, द्वितीय पाली में 5 रविवार की प्रथम पाली में 3 व द्वितीय पाली में 5 परीक्षार्थियों के अनुपस्थिति की सूचना है। इस परीक्षा में आंतरिक उड़ाका दल के सदस्यों डां. संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, कक्ष परिप्रेक्षक सूरज कुमार जायसवाल, इंद्रभान सिंह, बलिराम सिंह, राजेश कुमार, दिग्विजय सिंह , कमलेश प्रसाद सहित महाविद्यालयीय अनुशास्ता मंडल का विशेष सहयोग रहा।