Skip to content

परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त ही छात्र-छात्रा भरे छात्रवृत्ति आवेदन

गाजीपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2019-20 में छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत निदेशालय के संज्ञान में आया है कि कतिपय पाठयक्रमों (बी0टी0सी प्रथम वर्ष, ए0एन0एम0/जी0एन0एम0, डी0एड0 स्पेशल एजूकेशन, बी0एड0 आई0टी0आई आदि) का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है।

कतिपय छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाईन किया जा रहा है, और कतिपय संस्थाओं द्वारा इनके आवेदन पत्रों को आनलाईन सत्यापित एंव अग्रसारित किया जा रहा है, जो गम्भीर अनियमितता है। उन्होने निर्देश दिया कि पाठ्यक्रमो के परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त ही छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरे जाय, अन्यथा उनके आवेदन पत्र को अपात्र मानते हुए रिजेक्ट कर दिया जायेगा। इसी प्रकार जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को भी निर्देशित किया जाता है कि जिन
पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया हो, उन्हीं छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों को संलग्न अभिलेखों से पुष्टि के उपरान्त ही अनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित किये जाय, जिन पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ हैं, ऐसे छात्रों का छात्रवृत्ति डाटा कदापि विद्यालयो द्वारा अग्रसारित न किये जाय अन्यथा दोषी पाये जाने वाले विद्यालयों के विरूद्ध शासन द्वारा कठोर कार्यवाही की जायेगी।