Skip to content

फुटओवर ब्रिज के लिए प्लेटफॉर्म पर खोदे गये गड्ढे,हादसे को दे रहा निमंत्रण

सेवराई।पूर्व मध्य रेलवे दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के भदौरा रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के लिए प्लेटफॉर्म पर खोद को छोड़े गए गड्ढे यात्रियों के लिए खतरे की घंटी बनी हुई है ।

4 माह पूर्व भारत सरकार के तत्कालीन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा भदौरा रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य शुरू कराया गया था लेकिन चुनाव के समय तत्परता दिखाते हुए अप और डाउन दोनों प्लेटफॉर्म ऊपर बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया कुछ निर्माण कार्य भी शुरू किया गया लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही के कारण आज तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका जिससे अप और डाउन प्लेटफार्म पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण ट्रेन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं यह गड्ढा यात्रियों को खतरे का निमंत्रण दे रहा है ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढे के चारों तरफ मार्किंग भी नहीं किया गया है जिससे लोग गड्ढे से बेफिक्र होकर ट्रेन पर चढ़ -उतर सके। डाउन प्लेटफार्म पर गड्ढे के अगल-बगल भारी मात्रा में मिट्टी का टीला बना हुआ है ।वहीं लुप लाईन को क्रास करके गदहे से ईंट बालू की ढुलाई भी की जा रही है जिससे कभी भी किसी बड़ी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है बताते चलें कि उक्त रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन कर्मनाशा नदी के तटवर्ती गांवों देवल अमौरा सुरह सेवराई मनिया भदौरा नवली उतरौली सहित सैकड़ों गांव के साथ ही समीपवर्ती बिहार प्रांत के यात्री भी ट्रेन पकड़ने के लिए उठते स्टेशन पर आते हैं इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में नहीं ले पा रहे हैं इस संदर्भ में स्टेशन मास्टर मिथिलेश पाठक ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण गड्ढे पर मार्किंग नहीं किया गया है वह कई महीने से गड्ढा खोदकर छोड़ा गया है ठेकेदार को आज तक हम लोग देखे तक भी नहीं है उन्होंने आगे कहा कि मैंने खुद प्लेटफॉर्म पर गधे से बालू धोने के लिए मना किया इसके बावजूद भी ट्रैक पार कर बालू की ढुलाई किया जा रहा है ।