Skip to content

रोडवेज के संचालक को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा पत्रक

जमानियां। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित रोडवेज बस स्‍टेंड अपनी बदहाली को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग के प्रदेश महासचिव ने नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल वाराणसी के उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक से मिला और लोगों की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने एक माह के अंदर बसों के संचालन शुरू करने का भरोसा दिया।

प्रदेश महासचिव डां राजेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को अवगत कराया कि स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित बस स्टेंड पूरी तरह से जीर्ण–शीण हालत में है जिसका इसका जीर्णोधार जनहीत में बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस बस स्टेंड से वाराणसी‚ गाजीपुर‚ सैय्यदराजा‚ चंदौली आदि स्थानों के लिए बस चलाई जाती थी लेकिन कालांतर में विभागीय उदासीनता के चलते इसकी हालत बत से बत्तर होती चली गयी और आज आलम यह है कि एक भी बस नहीं संचालित हो रही है और न ही कर्मचारी कि ही मौजूदगी है। रोडवेज बस अड्डा जर्जर व निजी वाहन चालकों के लिए सामान उतार ने एवं सवारी ढ़ोने की जगह बन कर रह गयी है। बस स्‍टेंड की शेड जरजर है और बनाया गया बुकिंग काउंटर भी क्षति-ग्रस्त हो चुका है। जिस पर क्षेत्रीय प्रबंधक केके शर्मा ने कहा कि 24.5 लाख रूपये की धन राशि जमानियां स्टेशन के रोडवेज स्टेंड के लिए स्वीकृत हो गयी है। जिस पर काम दो माह के अंदर धन राशि प्राप्त होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस स्टेंड से 18 से 20 बसों का संचालन किया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि सैय्यदराजा में भी बस स्टेंड बनाने के लिए जमीन तलाशी जा रही है। जल्द वहां पर भी एक बस स्टेंड बनाया जाएगा और पूर्व के बेहतर बस सेवा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम देगा।