गहमर। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सायर गांव में सोमवार को स्कूली बच्चों के साथ साथ ग्रामीणों ने गांव में फैले गंदगी एवं जलजमाव की समस्या के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया।
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सायर गांव में फैली गंदगी, सड़को पर बह रहे गंदे पानी एवं जलजमाव की समस्या को दूर होता न देख कर गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के बच्चों के साथ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किए। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि गांव की सभी सड़के थोड़ी सी बारिश में जलमग्न हो जाती है आम लोगो के साथ साथ विद्यालय आने जाने वाले बच्चों को भी काफी कठिनाइयां झेलनी पड़ती है। नालियों की सफाई ना होने से पानी निकासी की समस्या बनी हुई है। नालियों का गंदा पानी सड़को पर बहता रहता है। इतना ही नही समत पर स्तिथ उच्च प्राथमिक विद्यालय के कमरों में पानी भर जाने से बच्चों का पठन पाठन भी प्रभावित हो रहा है। किंतु इन सब समस्याओ की सुध ना तो ग्राम प्रधान को है और ना ही किसी सम्बंधित अधिकारी को। गांव के समत से भदौरा ,राज मल बांध एवं कब्रस्तान तक जाने वाले तीनो मुख्य मार्ग पानी से लबालब भरे पड़े है। आये दिन इसमे पैदल के साथ साथ दो पहिया सवार गिर कर घायल हो रहे है । गाव के अशोक यादव,शम्भू सिंह, नरेश चौधरी, जय सिंह यादव, डब्लू चौधरी, जीउत यादव, दिनेश चौधरी, राम जन्म चौधरी,संतोष यादव, अनुज यादव , राम प्रवेश ,रामकुमार आदि लोगो का कहना था कि गांव की यह नारकीय स्तिथि पिछले कई महीनों से बनी हुई है। इस समस्या के संबंध में हमने कई बार ग्राम प्रधान के साथ साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया है। किंतु किसी का भी धयान हमारी समस्या पर नही जा रहा है। कीचड़ में से हो कर बच्चो को विद्यालय जाना पड़ रहा है। गांव की सभी सडके थोड़ी सी बरसात में पूरी तरह से जलमग्न हो जाती है। पानी निकासी की समस्या गंभीर बनी हुई है। अगर इन समस्याओं का जल्द ही निस्तारण नही किया गया तो आंदोलन को बाध्य होंगे और इसकी सारी जिम्मेवारी संबंधित अधिकारी की होगी।