गाजीपुर।जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता में जनपद सड़क सुरक्षा की एक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, लोगों को यातायात नियमों व सुरक्षा के पहलुओं से अवगत कराने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात नियमों की जानकारी तथा सड़क दुर्घटना में घायलों का जीवन बचाने के लिए तत्काल किए जाने वाले उपायोें के बारे में चर्चा की गयी।
उन्होने एआटीओ से जनपद के विद्यालयो में चलने वाले वाहनो एवं चालको की सूची बनाने का निर्देश दिया। वाहन चालक अपने यूनिफार्म में वाहन का प्रयोग करेगे। जनपद में चलने वाले अनाधिकृत किस्म के स्कूली वाहनो, ट्रैक्टर चालको, एवं शहर में चल रहे ई-रिक्शा के चालको पर विशेष नजर रखते हुए कार्यवाही का निर्देेश दिया। इसके अतिरिक्त बैठक में जिलाधिकरी ने माल वाहनो में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियो को बैठाकर संचालित
करने, नशे मे वाहनो को चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने, बिना थर्ड पार्टी बीमा का संचालन करने, पर विस्तृत से चर्चा की गयी।
उन्होने कहा कि दुर्घटना मे घायल व्यक्तियों को मदद प्रदान करने वाले व्यक्तियों के रक्षार्थ भारत सरकार द्वारा जारी नियमो का पालन अवश्य किया जाय। उन्होने कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने व सुरक्षा बिन्दुओं
को नजर अन्दाज कर वाहन चलाने के कारण प्रतिवर्ष लाखों नौजवान असमय ही मौते के मुंह में समा जाते हैं। एक ओर नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आने की जरूरत है तो वहीं दूसरी और हर व्यक्ति को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है क्योंकि कानून का पालन सिर्फ डर से नहीं बल्कि दायित्व बोध से भी कराया जा सकता है। उन्होने निर्देश दिए कि स्कूलों में प्रार्थना सभाओं में यातायात नियमों के बारे में रोज बताया जाए जिससे बच्चे स्वयं भी जिम्मेदार बनें साथ ही अपने परिजनों को भी नियमों का पालन करने के लिए बाध्य कर सकें और जानकारियां दे सकें। उन्होने कहा कि अपने अनमोल जीवन को बचाने का हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। नशा और ओवर स्पीड के कारण सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना में मौतेें होती हैं जिसमें सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की होती है, जो कि अत्यन्त चिन्ताजनक है। उन्होने कहा कि नियमों को ताख पर ड्राइविंग के कारण कई परिवारों के चिराग बुझ जाते हैं। इसलिए जरूरत है कि हम सब स्वयं जागरूक हों और बच्चों पर नजर रखें तथा अभिभावक स्वयं भी सुधरें जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। सभी वाहन चालक हेलमेट जरूर पहनें और अपने जरूरी दस्तावेज अपने साथ जरूर रखें।
बैठक में एस0पी0 सिटी प्रदीप दूबे, एआरटीओ राम सिंह, प्रभारी यातायात, स्कूलो के प्रबन्धक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।