गाजीपुर। गंगा एवं उसके सहायक नदियो के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण बाढ एवंं अन्य अनुषंगी आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन की पूरी तैयारी है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विभागो को किसी भी आपदा से निपटने के लिए समस्त तैयारी रखने एवं मुस्तैद रहने के निर्देश जारी किये गये है। इसके साथ ही सभी तहसीलो एवं जनपद मुख्यालय पर 24 घण्टे आपदा कन्ट्रोल रूम खोला गया है जिसपर किसी भी प्रकार की आपदा/समस्या में सूचना दी जा सकती है। जिला कन्ट्रोल रूम का नम्बर 0548-2224041, आपदा
विशेषज्ञ मो0नं0 -9451343388 है। तहसील सदर -2221334, मो0 नं0-9454417080,। तहसील सैदपुर 05495- 222050, मो0नं0- 9454417085, तहसील
मोहम्मदाबाद 05493-242172, मो0नं0 9454417083, । तहसील कासिमाबाद 05493-252015, मो0न0 9454417093, तहसील जमानियां 05497- 252261, मो0नं0 9454417088, तहसील जखनियां 05495-235636, मो0नं0 9454417089, एंव तहसील सेवराई 05497-232203, मो0नं0 8299288971 है। इन नम्बरो पर किसी भी आपदा के समय सम्पर्क किया जा सकता है।