Skip to content

४०० से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी

जमानियां। गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने से गंगा नदी के बाढ़ का पानी सब्बलबुर व देवरिया बाण, गंगबरार पाह सैयदराजा ,गंगाबरार देवरिया भुल्लन राय आदि गांव में घुसने से करीब 130 परिवार के 400 लोग बाढ़ से घिरे हुए है। इनको सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के लिए मंगलवार को तहसीलदार आलोक कुमार इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाव से राजस्व कर्मियों एवं पुलिस बल के साथ दौरा किया और कानूनगो और लेखपालों से स्थिति की पूरी जानकारी ली।

इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले परिवार, उनके सदस्यों की सूची मोबाइल नंबर, पशुओं की संख्या तथा नाव संचालकों सहित नाविकों का नाम पूरी तरह सूचीबद्ध कर ले ताकि इन परिवारों से सीधा संपर्क किया जा सके। वही उन्होंने राजस्व अधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों के नम्बर गामीणों को उपलब्ध कराने का आदेश दिया। कानूनगो इन्द्रप्रताप सिंह व लेखपाल सुभाष को निर्देश दिया कि बाढ़ से घिरे लोगों और उनके पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए और कितने नावों की जरूरत है इसकी भी रिपोर्ट बनाकार जल्द से जल्द प्रेषित करे ताकि उच्चाधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया जा सके। बाढ़ के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार आलोक कुमार ने सब्बलपुर बाण क्षेत्र में रहने वाले लोगों बैठक एवं सभा कर बताया कि गंगा नदी का पानी बढ़ रहा है।ऐसे में सभी लोग अपने परिवार व पशुओं को लेकर नाव से सुरक्षित स्थान पर पहुंचे अगर कोई समस्या हो तो प्रशासन को अवगत कराये ताकि समय रहते मद्द किया जा सके। इस मौके पर देवरिया चौकी प्रभारी राजीव कुमार त्रिपाठी, प्रधान रामबली, आरक्षी प्रभुनाथ, पन्ना लाल, आदि लोग रहे।