Skip to content

कुष्ठ रोग के नियंत्रण हेतु ग्राम प्रधान संग स्वास्थ्य ने की बैठक

कंदवा(चन्दौली)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग व एनएलआर इंडिया की तरफ से बुद्धवार को बरहनी ब्लाक सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें ग्राम प्रधानों को कुष्ठ रोग व पेप प्लस के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।
गोष्ठी में जिला पर्यवेक्षक विवेक सिंह ने कहा कि चंदौली जनपद को देश प्रदेश में एक माडल जनपद के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। कहा कि भविष्य में कुष्ठ रोग जैसे असाध्य रोग से बचाव के लिए दो गोलियां खिलाई जा रही हैं। यह तभी संभव हो पाएगा जब स्थानीय जनप्रतिनिधि पूर्णतया सहयोग करें।कहा कि सरकार द्वारा पोलियो से बचाव के लिए जिस तरह से बच्चों को दवा पिलाई जाती है। उसी तरह कुष्ठ रोग पर नियंत्रण के लिए यह दवा खिलाई जा रही है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी महेन्द्र प्रसाद चौबे , विक्रांत सिंह, तपेश्वरव,राजा सिंह , रितिका सिंह , मीनू सिंह , विरेन्द्र कन्नौजिया आदि लोग मौजूद रहे।