Skip to content

पिता की पुण्यतिथि पर संस्था अध्यक्ष ने बच्चों को वितरित किया कापी व फल

कन्दवा(चन्दौली)।बरहनी विकास खण्ड के चखनिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुद्धवार को पूर्व प्रधानाचार्य और सामाजिक संस्था राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के अध्यक्ष बृजेश सिंह के पिता स्वर्गीय रामदास सिंह की 12 वीं पुण्यतिथि मनाई गई ।

इस दौरान लोगों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक संस्था द्वारा प्राथमिक विद्यालय के 50 छात्र – छात्राओं में कापी , पेंसिल , कटर , रबर , स्केल और फल बांटा गया ।इस दौरान उनकी याद में संस्था ने प्राथमिक विद्यालय और गांव में आम , अमरूद , अशोक , आंवला , चितवन आदि के 11 फलदार व छायादार पौंधे भी लगाए ।सामाजिक संस्था के अध्यक्ष बृजेश सिंह ,सचिव मृत्यंजय सिंह दीपू और विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा0 जयकुमार सिंह ने बच्चों और ग्रामीणों को पौंधों की सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया ।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि स्व0 रामदास सिंह हमेशा युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। उनका शिक्षा के साथ साथ सामजिक व धार्मिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण व अविस्मरणीय योगदान रहा । संस्था के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने ने कहा कि पौंधे प्रकृति का श्रृृंगार होते हैं । मनुष्य को जीवन में कम से कम एक पौंधा जरूर लगाना चाहिए। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय के 50 बच्चों में कापी , पेंसिल , कटर , रबर , स्केल व फल बांटे गए और विद्यालय में 11 फलदार व छायादार पौंधे भी लगाए गए । इस दौरान राणा प्रताप सिंह , धीरेंद्र सिंह , अरविंद पांडेय , प्रद्युम्न गुप्ता , मनोज सिंह , आदि लोग मौजूद रहे । अध्यक्षता दयाशंकर सिंह व संचालन डा0 जयकुमार सिंह ने किया ।