ग़ाज़ीपुर। राज्य पोषण मिशन में चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी के बालाजी की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम रायफल क्लब ने किया गया।
इस बैठक में आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग के साथ ही पोषण मिशन से जुड़े हुए तमाम विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे इस बैठक में जिलाधिकारी के बालाजी ने इस कार्यक्रम में और तेजी लाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जहां जिलाधिकारी पोषण मिशन की समीक्षा बैठक कर रहे थे वहीं कुछ सीडीपीओ मोबाइल पर व्हाट्सएप और गेम खेलने में व्यस्त दिखी।जिलाधिकारी ने जनपद स्तर पर पोषण अभियान का अनुश्रवण सेल बनाने के साथ कैलेंडर के अनुसार चल रहे कार्यक्रम बचपन, ममता,किशोरी एंव सुपोषण मेला सहित अनेक दिवसो को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया। जनपद में कन्वर्जन विभागों के साथ समन्वय बनाकर ब्लाक स्तर तक अनुश्रवण एवं मूल्यांकन करते हुए रिपोर्ट प्रेषित करने का भी निर्देश दिया।इस दौरान चयनित सुपोषण गाँव के गोद लिए अधिकारी को भी निर्देश दिया कि नियमित माह में एक बार अपने गोद लिए गाँव का भ्रमण कर निर्धारित प्रारुप पर सूचना प्रेसित करे। शासन द्वारा जारी कलैण्डर को शत प्रतिशत आँगनबाडी स्तर तक लागू करते हुए उसका मूल्यांकन प्रपत्र तैयार करने के लिए सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए।
जनपद में तत्काल प्रत्येक परियोजना में 10 माडल केन्द्र बनाते हुए ECCE कार्यक्रम लागू करने का निर्देश दिया गया।जिलाधिकारी ने माह अगस्त/सितम्बर के प्रथम फेज में प्रत्येक परियोजना में 5 तथा उसके आगे के माह अक्तूबर तक 10 केन्द्र बनाने का निर्देश दिया गया।ईसीसीई केन्द्रों को प्रशिक्षण सहित आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी और सभी परियोजनाओं के मुख्य सेविकाओं को दिया गया।वजन मशीन की कमी को देखते हुए प्रति केन्द्र वजन मशीन की उपलब्धता मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया गया कि इसे हर हाल में नियमानुसार इसी माह आपूर्ति सुनिश्चित कराये व ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा आरबीएसके टीम को सक्रिय करने के साथ यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया किया कि माइक्रो प्लान का शेयर चिकित्सा विभाग सभी सीडीपीओ को करें ।
इस बैठक में सुपोषण गांव के गोद लिए अधिकारियों सहित समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित ग्रामीण अभियंत्रण सेवा अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में जितेन्द्र कुमार गुप्ता के द्वारा स्लाइड प्रस्तुतिकरण किया गया ।