Skip to content

गैस के लिए लग रही लम्बी कतार‚ उपभोक्ता परेशान

जमानियां। स्थानीय नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों रसोई गैस की किल्लत और एजेंसी संचालक की लापरवाही से लोग परेशान है। गैस के लिए घंटो लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार को कसेरा पोखरा स्थित एचपी गैस एजेंसी के गोदाम पर रसोई गैस लेने वालों की भीड़ लगी रही।

सुबह से ही रसोई गैस के लिए लोग परेशान हालत में गैस एजेंसी पर घन्टों सिलेंडर रखकर लाइन में लगे और गैस पाने का इंतजार करते रहते है। नगर में बीते करीब 15 दिनों से गैस की किल्लत ज्यादा बढ़ गयी है। हालात यह है कि लोग सुबह पांच बजे से ही एजेंसी के बाहर इकठ्ठा होने लगते हैं। घंटो सिलेंडर लेकर लाइन में खड़े होने के बाद भी गैस की कमी के कारण उन्हें गैस नहीं मिल पा रहा है। शहर के अस्मिता गैस एजेंसी पर सुबह से ही गैस के लिए लाइन में लगे विनय का कहना है कि पिछले एक महीने से ज्यादा परेशानी हो रही है। इस सरकार में गैस के लिए परेशान होना पड़ रहा है। क्षेत्रिय खाद्‍य अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि एचपी गैंस एजेंसी की गाडी पकड़़ी गयी है। जिस कारण से गैस कम आ रहा है। वही बाढ़ की वजह से रास्ता भी बाधित है। जिस कारण से कुछ परेशानी है। गैस कोई किल्लत नहीं है। जल्द सब सही हो जाएगा।