जमानिया। द्रोणा तीरंदाज़ी प्रशिक्षण केंद्र के 5 युवा तीरंदाजों का भारतीय खेल प्राधिकरण कोलकाता स्थित साई होस्टल में चयन होने से गुरूवार को एकाडमी में बैठक कर हर्ष जताया और मिठाईयां बांटी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे तीरंदाजी संघ के सचिव नंदु दूबे ने कहा कि द्रोणा तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाड़ियों का महज 2 से 5 वर्ष के तीरंदाज़ी प्रशिक्षण एवं अकादमी द्वारा कुशल मार्गदर्शन से गौरवपूर्ण सफलता हासिल हुई। कहा कि संस्था के अनिल मौर्य, शुभम सिंह, आशीष तिवारी, सौरव सिंह, राकेश कुमार का चयन हुआ है । जिस पर हर्ष जताया गया। संस्था के स्थानीय व्यवस्थापक राकेश मोर्य ने कहा कि 2 से 4 वर्षो का परिश्रम व उचित मार्गदर्शन के कारण कामयाबी मिली और खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल हुआ। संस्था के संस्थापक एवं एनआईएस कोच सतीश दुबे बधाई देते हुए कहा कि तीरंदाज़ी खेल में संभावना बढ़ गयी है और खिलाड़ियों का चयन कोलकाता स्थित साई होस्टल में रहेंगे। जिनका भोजन, अध्यनन, अभ्यास उचित राष्ट्रीय मानक पे होगा। ये खुसी की बात है जिसके बाद सभी को मिठाइयां बांटी। इस अवसर पर मनीष कुमार दूबे‚ साधना दूबे‚ नमिता दूबे‚ खुशी कुमारी‚ अनिल वर्मा‚ प्रमोद कुमार‚ रमानंद‚ मोहम्मद इमरान आदि मौजूद रहे।