Skip to content

बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह

जमानियां। गंगा नदी में बढ़ रहे जल स्तर की वजह से गंगा किनारे स्थित गांव रघुनाथपुर बाड, राघोपुर बांड, चित्तावन पट्टी बांड, कालनपुर बांड, जीवपुर बांड, मतसा बांड सहित तटवर्ती बाण इलाके के गांवो में बृहस्पतिवार को बाढ़ का जायजा लेने पहुचे पूर्व कैविनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह के प्रतीनिधि मन्नू सिंह ने लोगो से वार्ता कर उनकी समस्या की जानकारी ली और उनकी हर तरह से मदद करने और शासन स्तर पर भी वार्ता कर मदद करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान मन्नू सिंह ने उपजिलाधिकारी रमेश मौर्या से टेलीफोनिक वार्ता किया और आग्रह किया कि बांड के इलाके में किसी प्रकार की कमी न हो उसके लिए आप पहले से ही अलर्ट हो जाये। क्योंकि बाढ़ के समय में सबसे अधिक लोगों को पशुओं के चारों की परेशानी होती है। इस दौरान मन्नू सिंह ने कहा कि हालांकि अभी गंगा के जल स्तर में स्थिरता बनी हुई है। लेकिन सूचना मिल रही है कि गंगा में पानी छूटने वाला है इस लिए प्रशासन को अभी से अलर्ट रहने की जरूरत है। ताकि किसी भी प्रकार की समस्या से बाढ़ क्षेत्र के लोगों को व बाढ़़ पीड़ित क्षेत्रों को निजात दिलाई जा सके। गंगा के जल स्तर में हुई बढ़ोतरी से कस्बा बाजार स्थित बलुआ घाट पूरी तरह से बाढ़ की पानी से डूब गया।इससे नगर सहित दूर दराज से शव लेकर पहुँचने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है।शव को घाट से ऊपर ही जलाया जा रहा है। इस दौरान मार्कण्डे यादव, कृष्णानंद यादव, अनिल यादव, रामचीज यादव, ओम प्रकाश यादव, राम प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र पांडे आदि लोग मौजूद रहे।