नगसर(गाजीपुर)। सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी रणवीर राय गाँव निवासी पूर्व प्रधान एवं पूर्व विधायक पशुपति नाथ राय के भांजे कृपाशंकर राय के ऊपर जानलेवा हमला की नीयत से असलहा लेकर आये तीन लोगो को आस-पास मौजूद लोगों ने धर दबोचा तथा पुलिस को सौप दिया।
इस मामलें में पूर्व प्रधान एवं पिडित कृपाशंकर राय ने थाने में गाँव के ही जगदीश राय, उनके भाई एवं पुत्र के खिलाफ नामजद तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामलें की छानबीन में जुट गई है ।पुलिस को दिये तहरीर के अनुसार पूर्व प्रधान गांव के मुख्य चट्टी पर किसी आवश्यक कार्यों से गये हुए थे,वहाँ से लौटते समय वह दोस्त के दुकान के पास पोस्टऑफिस के पास रूक लोगों से वार्ता करने लगे, इसी बीच गाँव का ही एक युवक जगदीश राय अपने भाई एवं पुत्र के साथ वहाँ पहुंचते ही पूर्व प्रधान कृपाशंकर राय को अपशब्दों की बौछार शुरू कर दिया, यह देख पूर्व प्रधान ने उन्हें ऐसा न कहने की बात कही जिसपर आरोपी का पुत्र एवं भाई ने ललकारते हुए जगदीश राय से कहा कि देखते क्या हो मार दो जान से, इतना सुनते ही वहाँ मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई ।आरोपी असलहा निकालता इसके पहले ही वहाँ मौजूद लोगों ने उसे दबोच उसके पास मौजूद तमंचा एवं लोडेड कारतूस उससे छीन लिया, इसकी सूचना पिडित ने तुरंत पुलिस को दी, सूचना मिलते ही सुहवल पुलिस वहाँ पहुँची ,जिसपर लोगो ने आरोपी के पास से मिले तमंचा एवं कारतूस को पुलिस को सौंप दिया,पुलिस ने मौके से आरोपी को दबोच लिया। इस संम्बध में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पूर्व प्रधान को मारने की नियत से आए आरोपी को दबोच लिया गया है, साथ ही उसके पास से मौजूद 315 बोर का असलहा, कारतूस भी जप्त कर, पिडित पूर्व प्रधान कृपाशंकर राय की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट, जान से मारने,गालीगलौज, मारपीट, सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया है ।