सेवराई।स्थानीय तहसील क्षेत्र के संत श्रीराम शर्मा आचार्य कॉन्वेंट स्कूल भदौरा के परिसर मे शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर छात्र छात्राओ व विद्यालय प्रबंधन द्धारा 21 छायादार फलदार बृक्ष लगाकर हरित क्रांति के रूप में मनाया गया और बच्चो को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने अपने सम्बोधन मे कहा की आज पुरे देश मे अभियान चलाकर अधिक मात्रा मे पौधा लगाया जा रहा है छात्राए एवम छात्र जन्माष्टमी के मौके पर एक एक वृक्ष लगाने का संकल्प लेने की जरूरत है। वर्तमान समय में देश की आबादी बढ़ती जा रही है, वहीं पेड़ों और जंगलों की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है । जिससे शहरों, गाँवो में वायुमंडल गर्म होता जा रहा है और जीवनदायिनी ऑक्सीजन कम होती जा रही है। जिससे तमाम तरह के रोग हो रहे है, और पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। नदियां सूख रही है, जल संकट उत्पन्न हो गया है। पंक्षियों की कल – कलाहट विलुप्त हो रही है जो धीरे-धीरे मानव जीवन के लिए खतरा बनता जा रहा है। वृक्ष हमारे जीवन का अनमोल धरोहर है वह हमारे माता पिता की तरह हमारा पोषण करता है और हर व्यक्ति की जरूरत है। इसलिए हर व्यक्ति का कर्तव्य है बनता है वह अपने जीवन में वृक्ष जरूर लगाएं और उसका अपने बेटे की तरह पालन पोषण करें जो बड़ा होकर आपके परिवार के कई पीढ़ियों तक काम आयेगा, और वातावरण को दूषित होने से बचाएगा, जिससे आप, आपका परिवार, सारा समाज सुरक्षित रहेगा। श्री वर्मा ने कहा वृक्षारोपण अभियान को आंदोलन के रूप में लेने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोगो को कम से कम एक बृक्ष जरूर लगाना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भरत लाल के साथ अध्यापिका श्रीमती इंद्रावती सिंह,मिस नीलम गुप्ता, अध्यापक अनिल चौरसिया,सनी वर्मा,पुनीत सिंह ,अमला सिंह के सहित विद्यालय के सीनियर बच्चे एवम कर्मचारी उपस्थित रहे ।