दिलदानगर (गाजीपुर)। साहित्यिक संस्था ‘गुफ़्तगू’ द्वारा वर्ष 2019 के लिए दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा शनिवार की दोपहर रकसहां स्थित दारुल उलूम तेग़िया शम्सुल उलूम में एक प्रेस कांफेंस में किया गया।
‘गुफ़्तगू’ के अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने बताया कि इस वर्ष दीनी तालीम के लिए मौलाना रियाज़ हुसैन खान और मौलाना फ़ारुक़ खान को शम्सुल मशायख़ सूफ़ी शाह मोहम्मद शम्सुद्दीन सम्मान, शायरी के लिए अहकर ग़ाज़ीपुरी व मिथिलेश गहमरी को ख़ामोश ग़ाज़ीपुरी सम्मान, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए डाॅ. आरिफ नसीम व मोहम्मद शमशाद ख़ान को डाॅ. मुख़्तार अंसारी सम्मान, शैलेंद्र कुमार को गोपाल राम गहमरी सम्मान, सुहैल खान व मक़बूल वाज़िद को बेहतर गद्य लेखन के लिए राही मासूम रज़ा सम्मान दिया जाएगा। इसी प्रकार पत्रकारिता के लिए हारून रशीद सम्मान जिन चार लोगों को प्रदान किया जाएगा, उनके नाम इंद्रासन यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, मोहम्मद ऐनुद्दीन और मोहम्मद शौक़त खान हैं।
श्री ग़ाज़ी ने बताया कि ‘गुफ़्तगू’ द्वारा प्रत्येक वर्ष अब ये सम्मान बेहतर काम करने वालों को दिए जाएंगे। इस वर्ष से इसकी शुरूआत की जा रही है। सम्मान समारोह का आयोजन और ‘गुफ़्तगू’ के नातिया शायरी विशेषांक का विमोचन आगामी 24 नवंबर को किया जाएगा। प्रेस कांफें्रस के दौरान मौलाना नदीमुद्दीन ख़ान शम्सी, मौलाना इरशाद अहमद, डाॅ. वसीम रजा, मोहम्मद आज़म खान, क़ारी अहमद रज़ा आदि मौजूद रहे।