ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 91 यू.पी.बटालियन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली के सी.ओ. एस. के.गोस्वामी के निर्देशन में एस. डी., एस. डब्ल्यू. में भर्ती के इच्छुक आवेदकों को कड़ी शारिरिक परीक्षा व दौड़ से गुजारा गया।
भर्ती मेला की शकल में उमड़े जनसैलाब के बीच बटालियन के सूबेदार नित्यानन्द सिंह, नरेंद्र सिंह, राम कुमार व हवलदार गणेश सिंह, जसम्न लिम्बी एवं धर्मेन्द्र सिंह आदि ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद कुमार व सहयोगी एन. सी.सी.अधिकारी कैप्टन ए. पी.तिवारी की देख रेख में सम्पन्न हुई। 130 छात्र और 25 छात्राओं ने शारीरिक परीक्षा में सहभाग किया जिनमें 70 व 23 लिखित परीक्षा के लिए चुने गए। लेफ्टिनेंट कर्नल पुरुषोत्तम सिंह एडम ऑफिसर 91 यू.पी.बटालियन के नेतृत्व में सूबेदार नरेंद्र सिंह , हवलदार राकेश पाल व दिल्ली बहादुर थापा के कक्ष परिप्रेक्षण में संपन्न हुई। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बटालियन स्तर पर होकर परिणाम घोषित होगा जिसमें सफल उम्मीदवार छात्र सैनिक के रूप में प्रशिक्षित किये जायेंगे।
एन. सी.सी.प्रशिक्षण छात्रों को कुशल सैनिक बनाने की नर्सरी है जिसमें से हमें अच्छे सैनिक मिलते हैं जो देश की सेवा राष्ट्रीयता की भावना से ओत प्रोत हो करते है। रविवार को आयोजित इस परीक्षा में गहमर इंटर कॉलेज, गहमर, हिन्दू इंटर कॉलेज, ज़मानियाँ एवं हिन्दू पी.जी.कॉलेज , ज़मानियाँ के छात्र- छात्राओं ने परीक्षा दी। महाविद्यालयीय व्यवस्था में प्राचार्य के निर्देश पर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पूर्व ए. एन. ओ. डॉ. ए. के.शर्मा शास्त्री, आइ. क्यू. ए. सी.प्रभारी डॉ. अरुण कुमार, मनोज कुमार सिंह,सूरज कुमार जायसवाल, इंद्रभान सिंह, कमलेश प्रसाद, पप्पू कुमार आदि मौजूद रहे।