Skip to content

ट्री गार्ड बनाने का निर्देश हवा-हवाई

मरदह(गाजीपुर)।सावन के पावन माह में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने महाहर धाम शिव मंदिर परिसर के बगल में स्थित राजकीय होम्योपैथी अस्पताल के परिसर में सामाजिक वानिकी वन प्रभाग विभाग के नेतृत्व में पंचवटी वृक्षों का सह परिवार वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया था तथा विकासखंड के कर्मचारियों को लगायें गये वृक्षों के सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप तत्काल मनरेगा विभाग व वन विभाग से ट्री गार्ड बनाने का निर्देश दिया परन्तु 25 दिनों बाद भी न ही ट्री गार्ड बना और न ही उसके सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम किया गया।

जिससे परिसर में घूम रहे छुट्टा आवारा पशुओं द्वारा आए दिन वृक्षों को नष्ट किया जा रहा है और कुछ बिल्कुल नष्ट भी हो चुके हैं।अब बात करते हैं पर्यावरण संरक्षण कि एक तरफ केन्द्र व प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर कमर कस रखी है।उसको धरातल पर उतारने का शत् प्रतिशत जिम्मेदारी जिला के आलाधिकारीयों को दी गई।कुछ हद तक क़ामयाबी भी हासिल हुई।उसी कङी जिले के तेजतर्रार अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने बङे ही उत्साह से सह परिवार क्षेत्र के पौराणिक महत्व वाले धार्मिक स्थल महाहर धाम शिव मंदिर के बगल में सावन मास के पावन माह में पंचवटी वृक्षों का वृक्षारोपण किया और पूरे क्षेत्र सहित जनपद में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।परन्तु ब्लाक के कर्मचारियों व वन विभाग की घोर लापरवाही और उदासीनता के कारण पर्यावरण संरक्षण की खुलेआम धज्जियां उङ रही आखिर कैसे पूरा होगा पर्यावरण संरक्षण का संदेश।इस बात की क्षेत्र में तरह तरह के चर्चा करते हुए लोग देखे जा रहे।इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने बताया कि जल्द से जल्द ट्री गार्ड बनवा दिया जाएगा।