Skip to content

तियरी गांव के करीब 100 परिवार के घरों में पसरा है अंधेरा

जमानियां। क्षेत्र के तियरी गांव में लगा 100 केबीए का ट्रांसफार्मर बीते करीब 36 दिनों से जला हुआ है। जिसे अब तक नहीं बदला गया है। जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति गुस्सा व्याप्त है।

ग्रामीण अरविंद कुमार सिंह, कैलाश सिंह‚ भरत, राधेश्याम, रामवचन सिंह, अक्षैबर आदि के अनुसार गांव में लगा 100 केबीए के ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी कि वजह से 36 दिन पूर्व जल गया। जिसके बाद इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी गयी। बावजूद इसके विभाग द्वारा जले ट्रांसफार्मर को बदलना मुनासिब नहीं समझा गया। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी व्याप्त है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का 48 घंटे में खराब एवं जले ट्रांसफार्मरों को बदलने के सख्त आदेश का विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। उनका कहना है कि टोल-फ्री नंबर 1912 पर ट्रांसफार्मर जलने कि शिकायत दर्ज 20 जूलाई को की गयी है। जिसका शिकायत संख्या है पीयू2007190680 लेकिन 36 दिन बीतने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में जेई तापस कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। इस ट्रांसफार्मर को कुछ दिनों पूर्व विभाग की ओर से बदला गया था। लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से सप्लाई देते ही ट्रांसफार्मर पुनः जल गया। जिसकी सूचना वर्क साप के अधिकारियों को दी गयी है। जल्द जले ट्रांसफार्मर को बदल कर दूसरा ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।