Skip to content

रेल पटरी चटकी‚ टला बड़ा हादसा

जमानियां। स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाई पास फाटक के पास रविवार की सुबह करीब 7 बजे डाउन लाइन पर पेसेंजर ट्रेन गुज़रने के बाद रेल पटरी चटक गयी। जिसे 40 मिनट के बाद रेलवे कर्मचारियों ने दुरुस्त किया।

रविवार की सुबह करीब 7 बजे रेलवे बाई पास फाटक संख्या 88ए स्थित करजहीं गांव के रहने वाले दो बालक अनुज शर्मा (6) पुत्र शशिकान्त व अभय कुमार (10) पुत्र राकेश कुमार खेत की तरफ से टहलते हुए घर की तरफ लौट रहे थे तभी उनकी नजर डाउन लाइन के विद्युत पोल किलोमीटर संख्या 709/26 और 709/28 के बीच टूटी हुई रेल पटरी पर पड़ी। जिस पर दोनों बालकों ने रेलवे फाटक तैनात कर्मचारी को पटरी चटकने की सूचना गेटमैन राजकुमार को दिये। जिस पर गेट मैन ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन के पैनल रूम को दी। जिसके तुरंत बाद आरपीएफ स्टाफ पवन कुमार व स्टेशन के पोर्टर ने मौके पर पहुँच कर स्थिति को अपने विभागीय अधिकारियों से अवगत कराया। करीब 7:30 बजे पहुंचे पीडब्ल्यूआई के कर्मचारियों ने टूटी हुई रेल पटरी को क्लैम्प लगा कर बनाया और 7:40 बजे अपने रेल पथ के अधिकारियों को टूटी हुई रेल पटरी को ठीक किये जाने की जानकारी दी। जिसके बाद क्लैम्प के सहारे बनाये गये रेल पटरी पर कॉशन के सहारे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। इस संबंध में सीनियर सेक्शन इंजीनियर अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि रेल पटरी टूटने की सूचना मिलते ही तुरंत उसे कलैम्प लगा कर बनाया गया। इस दौरान किसी भी ट्रेन का परिचालन बाधित होने की सूचना नहीं है। वहीं दोनों बालक अनुज शर्मा व अभय कुमार के इस सूझ-बूझ व सतर्कता की चर्चा क्षेत्र में खूब हो रही है। चर्चा हो रही है कि संयोग अच्छा रहा कि आज इन दोनों बालकों की नजर खतरनाक तरीके से टूटी हुई रेल पटरी पर पड़ गयी नहीं तो शायद कोई बड़ा रेल हादसा होने से नहीं रोका जा सकता था।