जमानियां।स्थानीय पुलिस ने रविवार की सुबह आठ बजे एक युवक को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ सरायमुरादली गांव के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
उपनिरीक्षक अभिराज सरोज ने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर सरायमुरादअली गांव के पास से राजकुमार कुशवाहा पुत्र रामाशंकर कुशवाहा निवासी सरायमुरादअली को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए है।कोतवाल विमल कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी कच्ची शराब को कही से बनाकर बेचने के लिए अपने गांव सरायमुरादअली लेकर आ रहा था। जिसको आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया।
थाना क्षेत्र बना तस्करी का सेफ जोन
थाना क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है तथा इस कारोबार से जुड़े लोग मोटी कमाई कर रहे है।पुलिस के शिथिलता के कारण ये लोग भय मुक्त होकर कार्य कर रहे है।समय-समय पर पुलिस थोड़ा बहुत कच्ची शराब पकड़ अपना पीठ थपथपा ले रही है।थाना क्षेत्र पशु व मादक पदार्थ तस्करी का अड्डा बना हुआ है।पुलिस ने 31 जुलाई को गाँजा के साथ एक अभ्युक्त को गिरफ्तार कर इस अभियान का इतिश्री कर दिया।क्षेत्र में गाँजा व शराब की खुलेआम बिक्री पुलिस पर सवालिया निशान उठा रहे है।बेधड़क शराब पुलिस की मिलीभगत से विहार भेजा जा रहा है तथा इस कारोबार से जुड़े तस्कर मोटी रकम कमा रहे है।