Skip to content

आशा दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग़ाज़ीपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी प्रांगण में सोमवार को आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ॰ जी॰ सी॰ मौर्य ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे पुलिस अधीक्षक नगर उपस्थित थे। बताते चलें कि आशा दिवस का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष 23 अगस्त को किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी होने की वजह से 26 अगस्त को आशा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सरिता अग्रवाल ने आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपने कार्य को और बेहतर तरीके से अंजाम देते हुए, वंचित एवं उपेक्षित समुदायों तथा दूर- दराज के इलाको तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आशाएं, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं बच्चो के स्वास्थ्य के बारे मे टीकाकरण सहित दवा इत्यादि सभी जानकारियाँ परिवार के समस्त सदस्यों को देते हुए हमारे संकल्प को पूरा करने मे सहयोग देती हैं जिससे जनपद में शासन द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ जन समुदाय को मिल रहा है।इस कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2018-19 मे अपने-अपने विकास खण्ड मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आशाओं के द्वारा योजनाओं से संबंधित गीत व नाटक की प्रस्तुति की गई। सीएमओडॉ जीसी मौर्य ने बताया पिछले वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को प्रथम पुरस्कार के रूप मे 5,000 हजार रुपये, द्वितीय 2,000 रुपये व तृतीय को 1,000 रुपये की धनराशि सम्बन्धित इकाइयों से सीधे उनके खाते में हस्तान्तरित किया जायेगा।जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रभुनाथ ने विस्तार से चर्चा करते हुए यह बताया गया आशाएं स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं एवं उनके द्वारा मातृ मृत्यु, जननी सुरक्षा योजना, जननी सुरक्षा योजना आदि कार्यक्रमों के बारे मे विस्तार से चर्चा की गयी।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केके वर्मा ने कहा कि मातृ एंव शिशु मृत्यु दर को कम करने पर विभाग का पूरा ज़ोर है।

जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजरअनिल कुमार वर्मा ने बताया आशा डायरी एवं आर0सी0एच0 रजिस्टर की जांच कर लें एवं एम0सी0टी0एस0 पोर्टल पर लाभार्थियों के मोबाइल नम्बर सही अंकित करवाएं जिससे टीकाकरण आदि का संदेश उन तक पहुंच सके।जनपद से कुल 1,805 आशाएं/संगिनी, 19 ए0एन0एम0, 230बी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0, एच0ई0ओ0, ए0आर0ओ0, लिपिक एवं अन्य के द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने मे सहयोग किया गया।इस अवसर पर एसीएमओ डॉ आर0के0 सिन्हा, डॉ डी0पी0 सिन्हा, डॉ के0एन0चौधरी, डॉ तारकेश्वर, डबल्यूएचओ से डॉ पंकज सुथार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।