सेवराई(गाजीपुर)।कृषि सूचना तंत्र के तहत कृषि निवेश मेला एवं खरीफ गोष्ठी का एक दिवसीय आयोजन मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय भदौरा में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है, किसानों को वैज्ञानिक ढंग से खेती करने कि जरूरत है। जिससे किसानों को कम लागत मे अधिक उत्पादन व लाभकारी मुल्य मिल सके।
केन्द्र सरकार द्वारा किसानो को स्वालम्बी बनाने तथा आय दुगुना करने के लिए अनेक योजनाएं चलायी रही है ताकि किसान आर्थिक रुप से समृद्धशाली बन सके।वक्ताओं ने कहा कि जब तक देश का किसान खुशहाल नही होगा तब तक देश आर्थिक रुप से सुदृढ नही बन सकता है ।
बारह रुपये मे दो लाख रुपये का दुर्धटना बीमा,अटल पेंशन योजना,उज्वला योजना,किसान सम्मान निधि योजना,किसान पेंशन,आदि योजनाओं को बिना भेद भाव बरते सभी जाति,धर्म के लोगो को दिया जा रहा है। किसान सम्मान निधि के तहत 4-75 लाख खाता लाक हो चुका हैॆ 3-09 लाख किसानों को प्रथम किस्त तथा 2-21 लाख किसानो को द्वितीय किस्त भी दिया जा चुका हॆ।जिन किसानो को अभी तक नही मिल पाया हॆ तकनिकी गङबङी दूर कर शीघ्र खाते मे भेजने का भी कार्य चल रहा है।किसान पेंशन योजना के लिए 18 से 40 वर्ष उम्र के किसानो का पंजीकरण किया जा रहा है ।
इस मौके पर कृषि जॆविक खेती व भूमि परीक्षण,पशुओ के देख भाल,रोगों से बचाव, की जानकारी के साथ ही हरी खाद व कमपोस्ट खाद व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत कृषि यन्त्रों ,वर्मी कम्पोस्ट पम्पसेट,प्रमाणित बीजो पर मिलने वाले अनुदान के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया गया। कार्यक्रम मे सुजीत सिंह , परीक्षित सिंह , उदयराज सिंह तकनीक सहायक, राजेन्द्र सेठ, रविंद्र सिंह,श्याम सुंदर ,वीरेंद्र, सचिदानन्द सहित काफी संख्या मे किसान,ग्राम प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे । अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामाशंकर कुशवाहा व संचालन अतुल प्रकाश यादव ने किया।