Skip to content

धरती हरा भरा रखने का दिया पत्रकारों ने संदेश

जमानिया। क्षेत्र के गरुआ मकसुदपुर गांव स्थित केएमडी बालिका विद्‍यालय में गाजीपुर पत्रकार एसोशिएशन के तत्वाधान में पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किए।

विद्‍यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण  एवं पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश राय एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मीरा राय ने किया। जिसके बाद विद्‍यालय की ओर से स्वागत गान सहित नृत्य एवं गान प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र राय ने छात्रों को वृक्ष का महत्व बताया और पर्यावरण संरक्षण की अपील की। मुख्य अतिथि मीरा राय ने कहा कि दुनिया में टेक्नोलाजी कितनी भी आगे हो जाए किंतु पर्यावरण का सरंक्षण अत्यन्त आवश्यक है। कहा कि वृक्ष हमारे प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार आलोक कुमार ने कहा कि भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई हैं। वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व भी है। क्योंकि वृक्षारोपण हमारे जीवन को सुखी संतुलित बनाए रखता है। वरिष्ठ पत्रकार अविनाश प्रधान ने कहा कि पौध रोपण से पर्यावरण संतुलित कर मानव के अस्तित्व की रक्षा करने के लिए आवश्यक है। संतुलित व शुद्ध पर्यावरण के बिना मानव का जीवन कष्टमय हो जाएगा। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाब राय ने कहा कि सतत विकास एक ऐसी प्रकिया है, जिसमें वर्तमान आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते समय इस बात का ध्यान रखा जा सकता है कि भावी पीढ़ी की आवश्यकताओं में भी कटौती न हो। जिसके बाद सभी ने विद्यालय परिसर में पौध रोपण किया। इस अवसर पर आरसी खरवार‚ आलोक त्रिपाठी‚ सतेन्द्र नाथ शुक्ला‚ सूर्यवीर सिंह‚ चन्द्रमौली पाण्डेय‚ प्रमोद यादव‚ इंद्रासन यादव‚ प्रदीप शर्मा‚ सुमंत सिंह सकरवार‚ अभिषेक‚ विनय तिवारी‚ राम मनोज त्रिपाठी‚ तबरेज खां आदि सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्राएं मौजूद रहे।