Skip to content

‘फिट इंडिया’ मूवमेन्ट के तहत लोगों को फिट रहने के लिए किया जायेगा जागरूक

ग़ाज़ीपुर। भारत देश में हर साल 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिन लोगों को सेहतमंद रहने के लिए एक मुहिम ‘फिट इंडिया’ के नाम से लॉन्च करेंगे। इसका मुख्य लक्ष्य है ‘लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक करना’। इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को भी शासन से पत्र मिल चुका है और इसी के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य के द्वारा जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ‘फिट इंडिया’ अभियान को लेकर पत्र भेजा जा चुका है जिसमें कई तरह की गतिविधियों का आयोजन करना है।
एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया फिट इंडिया के तहत जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को स्वस्थ रखने को का शपथ ग्रहण कराया जाएगा। साथ ही पिछले दिनों हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश व 29 अगस्त को लॉंच लिए जा रहे कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कई तरह के कार्यक्रम जैसे योगा, संगोष्ठी इत्यादि का भी आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार सभी स्वास्थ्य केंद्रों के आशा और एएनएम के द्वारा कराया जाएगा।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिन्हा ने बताया व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए सबसे पहले अपनी दिनचर्या में बदलाव लाना होगा जिसमें समय से सोना व समय से जागने के साथ ही अपने खान-पान पर ध्यान देना और नियमित व्यायाम और टहलना भी है।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर देशवासियों ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वाले भारतीयों को रोजमर्रा के जीवन में फिट रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके लिए खेल मंत्रालय और भारत सरकार की ओर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें नामी खिलाडिय़ों के अलावा अन्य क्षेत्रों से जुड़ी नामी हस्तियों को जोड़ा जाएगा। साथ ही विभिन्न स्तरों पर वालंटियरों की टीमें बनाई जाएंगी। फिटनेस के लिए ऑडियो-विजुअल, प्रिंट लिटरेचर उपलब्ध कराया जाएगा। ‘फिट इंडिया’ अभियान का मोबाइल एप लॉंच करने के अलावा वेब पोर्टल और सोशल मीडिया का सहारा लिया जाएगा। यह अभियान सिर्फ खिलाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि देश के हर नागरिक के लिए होगा।